KHABAR : रोटरी डायमंड का दिपावली मिलन समारोह सम्पन्न, आकर्षक सेल्फी जोन,लाईव म्यूजिक पार्टी सहित डांस, लाजवाब व्यंजनों का सदस्यों ने उठाया लुफ्त, पढ़े खबर

MP44NEWS November 9, 2024, 2:56 pm Technology

नीमच - शहर की अग्रणी संस्था रोटरी डायमंड परिवार का दिपावली मिलन समारोह कनावटी स्थित कस्तूरीबाग रेस्टोरेंट पर रखा गया। जिसके अंतर्गत क्लब परिवार के 50 से अधिक दाम्पत्य सदस्यो ने आकर्षक सेल्फी जोन,लाईव म्यूजिक पार्टी सहित डांस,लाजवाब व्यंजनों का आनंद लिया व साथ ही क्लब के सभी सदस्यों ने एक दुसरे को गले मिलकर मित्रता के भाव के साथ संस्था के सभी मानवतावादी उद्देश्यों को पुरा करने की शपथ के साथ शुभकामनाएं दी। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कमल मंगल ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य सदस्य होने के साथ एक दूसरे के मित्र पहले है। सभी मित्रता के भाव से संस्था का हर एक प्रकल्प सफल बनाने में लगे रहते है। साथ ही एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति का खून का रिश्ता भले ही ना हो किन्तु मित्रता का रिश्ता तो होना ही चाहिये। यदि किसी पर कोई मुसीबत का पल आता है तो सबसे पहले मित्र ही है जो बिना विचारे और बिना सोचे बिना विलम्ब किए अपने मित्र के काम आता है और वो भी निस्वार्थ भाव से। आप हम सब मिलकर मानवता को ही बढाने के लिये रोटरी से जुड़कर लोगों में भी मानवता व प्रेम जागृत करने के लिये कार्य करते है। ऐसे भाव व संस्कारों को इस समारोह के द्वारा आमजन तक पहुँचा कर मानव सेवा के लिये जागरुक किया जा रहा है। हर एक सद्स्य दुसरे सद्स्य की मदद करना अपना अपनी मित्रता का फर्ज समझता है।साथ ही क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताए रखी गई विजेता प्रतियोगी को पुरुस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम में सचिव संजय सोनी पूर्व अध्यक्ष दीपक मूंदडा,आशीष गर्ग (बामनबर्डी),कमल आंजना,राहुल खंडेलवाल,दीपक ऐरन,गौरव पाराशर सहित क्लब के कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन),धीरज गांधी,संजय कोठारी,गुणवंत जैन,अजीत कोठीफोडा,सुमीत मित्तल,सपनेश मंडोवरा,पंकज मूंदड़ा,सुदीप भामावत, संदीप दरक,गोपाल शर्मा,सुनील सोनी,पवन खण्डेलवाल,अनुज माहेश्वरी,गौरव पोरवाल,मनोज अग्रवाल,मुकेश गर्ग,शोहित पोरवाल,दिलीप जोशी,नरेंद्र बेरागी,प्रवीण गोदावत,सौरभ,शर्मा,कृष्णा शर्मा,हर्ष शर्मा,रुचिर तोषनीवाल,आशीष सैनी,समर्पण खींचा,अतुल ऐरन,अभय नाहर,राजकुमार सैनी,गोविंद सैनी,करणवीर,वीरेंद्रसिंह पंवार,रौनक दुग्गड़, व अन्य क्लब के सदस्यो ने कार्यक्रम में परिवार सहित अपनी उपस्थिति दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });