इंदौर - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे। सीएम यहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। यहां पांच हजार बालिकाएं तलवारबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी। इसके बाद सीएम ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में साढ़े 4 सौ से अधिक दिव्यांगजनों को मोट्रेट ट्रायसाइकल, लैपटॉप आदि देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर के साढ़े 4 सौ से अधिक दिव्यांगजनों को विभिन्न तरह की मदद सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार और रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से करेंगे। वे जिले के 155 दिव्यांगजनों को मोट्रेट ट्रायसाइकल, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 81 स्टूडेंट को लैपटॉप, 6 दंपत्तियों को मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजीटल श्रवण यंत्र, 99 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, सीपी. चेयर, बैसाखी, केलीपर्स प्रदान करेंगे। इस तरह जिले के कुल 470 दिव्यांगजनों को कुल 1 करोड 20 लाख रुपए की सामग्री का वितरण होगा। इसके अलावा कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर तैयार किए गए दिव्यांगजनों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों में चयनित 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौपेंगे।