नीमच - समाजसेवी बालकिशन गुलाटी ने बताया कि आरपीएस के वार्ड नंबर 13 में नहर रोड डैम के पास में रहने वाले एक परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री सिद्धार्थ वधवा से बच्ची की शादी में सहायता करने के लिए निवेदन किया तो उन्होंने तुरंत बिन पिता की बच्ची को शादी के लिए बेड और गद्दा भेंट किया बालकिशन गुलाटी ने बताया कि कुछ समय पूर्व बच्ची के पिता का कैंसर की लंबी बीमारी के दौरान इलाज़ कराते कराते देहांत हो गया था बच्ची की शादी 12 नवंबर को है और भी कोई भामाशाहों से निवेदन है कि और भी कोई बच्ची की शादी में कन्यादान के रूप में सहायता करना चाहे तो कर सकता है बच्ची के परिवार में किसी के पास भी रोजगार नहीं है बच्ची के परिवार वालों ने बालकिशन गुलाटी और सिद्धार्थ वधवा का आभार जताया