NEWS : आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का जिलास्तरिय कार्यकम भादवामाता में, पढ़े खबर

MP44NEWS November 9, 2024, 7:09 pm Technology

नीमच - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई नीमच के बैनर तले भादवा माता में अध्यापकों का एक वृहद सम्मेलन ( शिक्षा संगोष्ठी) दिनांक 10 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे से होने जा रहा है। आयोजन के मुख्य अतिथि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल होंगे । साथ ही विशेष अतिथियों में जिला सांसद सुधीर गुप्ता, जिले के तीनों ब्लाक के विधायक को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन में संगठन के कई जिलों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित जिले भर के अध्यापक सम्मिलित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के अध्यापक संवर्ग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं किन्तु प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक इन प्रमुख मांगों पर कोई सहमति नहीं बना रही है। अध्यापकों का ज्वलंत मुद्दा नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देना है इस मांग को और अधिक बल देने के उद्देश्य से एवं पेंशन योजना बहाली की मांग को पुरी करवानें हेतु शासन तक आवाज पहुंचाने के लिए जिले के अध्यापक भादवा माता में एकत्रित होंगे। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष चांदमल पाटीदार एवं जिलाध्यक्ष दिनेश टांकवाल ने संयुक्त प्रेस नोट में बताया है कि अध्यापक सम्मेलन में उक्त प्रमुख मांगों के अलावा जिला स्तरीय अन्य समस्याओ के निदान हेतु मंच से बात रखी जावेगी। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथि एवं उपस्थित अध्यापक साथी सहभोज करेंगे। जिला इकाई नीमच ने जिले के सभी अध्यापक साथियों से आग्रह किया है कि आयोजन में समय पर सभी साथी उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाएं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });