नीमच - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम की निगरानी में गत दिवस वृद्धाश्रम, रेडक्रॉस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिये समस्या निराकरण, विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सचिव श्रीमती नज़मा बेगम ने वृद्धजनों को संबोधित किया। उन्होंने वृद्धजनों की समस्या, खान-पान आदि के विषय में जानकारी ली। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को शासन की योजनाओं के लाभ हेतु समस्या निराकरण शिविर में जानकारी प्राप्त कर टेली मेडिसिन सुविधा हेतु आभा कार्ड की जानकारी ली गई। शिविर में जिला अस्पताल नीमच के चिकित्सकों द्वारा उपस्थित वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं वरिष्ठ नागरिकों को भोजन का वितरण किया गया।