BIG_NEWS : गाड़ी चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, जीपीएस सिस्टम से MP पुलिस को मिली मदद, पढ़े खबर

MP44NEWS November 10, 2024, 1:20 pm Technology

निम्बाहेड़ा - एमपी के कोतवाली पुलिस थाना शाजापुर और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की गई लोडिंग गाड़ी को जब्त कर उज्जैन निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शाजापुर के हाट मैदान निवासी श्याम सोराष्ट्रीय पुत्र रामलाल सोराष्ट्रीय ने 23 अक्टूबर को कोतवाली थाना शाजापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 21 अक्टूबर की रात को उसने अपनी दस लाख रुपए की लोडिंग गाड़ी हाट मैदान में खड़ी की थी। अगले दिन सुबह गाड़ी वहां नहीं थी। गाड़ी में लगे जीपीएस की अंतिम लोकेशन सुपर मार्केट पालखेड़ी पर मिली थी, जिसके बाद जीपीएस बंद हो गया। इस पर शाजापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा को आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की गई लोडिंग गाड़ी की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस ने लास्ट लोकेशन के आगे के रूट का सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए नीमच जिले के जावरा तक जांच की। टोल प्लाजा के रिकॉर्ड के अनुसार, गाड़ी मंदसौर-नीमच मार्ग से राजस्थान की सीमा में जाती हुई पाई गई। जावरा शहर के कैमरे से दो संदिग्ध लड़कों द्वारा उक्त लोडिंग गाड़ी को चोरी करने की पुष्टि हुई। संदिग्धों की पहचान उज्जैन के राजीव रत्न कॉलोनी निवासी फिरोज पुत्र हमीद खान और विक्रम नगर निवासी जुबेर पुत्र जाकिर खान के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उज्जैन में दोनों संदिग्धों के घर पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने निंबाहेड़ा में लोडिंग गाड़ी छुपाने की बात स्वीकार की, साथ ही देवास जिले से एक माह पूर्व पिकअप गाड़ी चोरी करने की भी बात स्वीकार की। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को निंबाहेड़ा लाया गया, जहां कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर के निर्देशन में एएसआई सूरज कुमार, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र और देवेंद्र की टीम ने सुनसान जगह से लोडिंग गाड़ी जब्त की। न्यायालय के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को जिला जेल शाजापुर में भेजा गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });