श्री वर्धमान श्रावक संघ द्वारा रविवार को मुमुक्ष कोमल जैन का वरघोड़ा जैन दिवाकर सामायिक भवन से गुरुदेव के जयकारों के साथ निकला गया। संघ प्रवक्ता सुनील मेहता कान्हा ने बताया-वरघोडा जैन मंदिर,सदर- बाजार, ब्रह्मपुरी,सोभनाथ मार्केट,घंटाघर चौराहा और नीमच रोड होते हुए पुनः जैन दिवाकर सामायिक भवन आया। वरघोड़े में मुमुक्ष कोमल अपने हाथों से अनेक सांसारिक सामग्री लूटा कर यह संदेश दे रही थी कि यह संसार असार है। वरघोड़े में बैंड बाजो से भजनों की स्वर लहरियो के साथ मंदसोरी ढोल की गूंज वातावरण को महका रही थी। युवा मंच एवं बालिका मंच मुमुक्ष एवं गुरुदेव के जयकारों से वातावरण को गूंजायेमान कर रहे थे। श्राविकाएं मंगल गीत गाते चल रही थी। तिलक महोत्सव मुमुक्ष कोमल जैन का प्रवचन सभा में तिलक महोत्सव किया गया। जिसमें शौकिन भाणावत,डूंगला हेमंत कुमार बाबेल,ब्यावर,बड़ी सादड़ी श्री संघ सहित इंदौर संघ,चित्तौड़गढ़ संघ, आदि अनेक संघो एवं परिवारों द्वारा तिलक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन पत्र से स्वागत वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, बडीसादडी द्वारा मुमुक्ष कोमल जैन को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया।जिसका वांचन सावर गांग ने किया। 2 मार्च को ब्यावर में होगी दीक्षा मुमुक्ष कोमल जैन की जैन भागवती दीक्षा गुरुदेव धर्म मुनि की दीक्षा स्थली ब्यावर में 2 मार्च को गुरुदेव धर्म मुनि द्वारा प्रदान की जाएगी।जिसमें सभी को पधारने का न्योता स्वयं मुमुक्ष कोमल जैन ने प्रवचन सभा में दिया। पुस्तक का हुआ विमोचन "जैन दिवाकर स्मरणों के आईने में"पुस्तक का विमोचन बाबूलाल मेहता,डूंगला परिवार द्वारा किया गया। अष्ट दिवसीय महोत्सव पर आयोजित विशेष प्रवचन सभा में महासाध्वी धैर्यप्रभा ने कहा कि जब हम सद्गुरु के चरणों में आ जाते हैं, तो हमारी आत्मा का पाप,मन का संताप और शरीर का ताप क्षीण हो जाता है। अर्थात सभी प्रकार का पाप समाप्त हो जाता है।जैन दिवाकर की पुण्यवानी इतनी जबरदस्त थी कि आज भी उनके आगे श्रद्धा से सर झुक जाते हैं। इसलिए सुदेव,सुगुरु और सुधर्म को कभी नहीं भूलना चाहिए। मुमुक्ष कोमल जैन को ऐसा आशीर्वाद देना कि अपने संयमी जीवन से गुरुदेव जैन दिवाकर और धर्म गुरु का नाम रोशन करें। और संयम पथ पर दृढ़ रहे। तपस्वी का अभिनंदन प्रवचन सभा मे नीलम कोठारी के 15 उपवास पूर्ण होने पर जैन दिवाकर बहु मंडल द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही कोठारी परिवार द्वारा दोपहर में चौबीसी का आयोजन रखा गया। एवं पूरे चातुर्मास में सेवा देने पर युवा दर्शन जारोली का प्रवचन सभा में अभिनंदन किया गया।प्रवचन सभा में हरियाणा,पंजाब,इंदौर, ब्यावर, मंदसौर ,उदयपुर ,कोटा, प्रतापगढ़,डूंगला, नीमच, बांसी ,संगरिया आदि अनेक शहरों से संघ एवं पदाधिकारी पधारे।संचालन एवं आभार संघ अध्यक्ष दिलीप दक,मंत्री प्रकाश धाकड़,राहुल मेहता एवं पूर्व युवा अध्यक्ष सुनील गांग ने किया।