नीमच - नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे ने दीनदयाल रसोई योजना तहत बस स्टेण्ड नीमच पर संचालित रसोई केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने दीनदयाल रसोई केन्द्र प्रबंधक को भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और स्वच्छता प्रभारी को भी केन्द्र पर प्रतिदिन साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी श्री धार्वे ने हितग्राहियों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर चर्चा भी की। भोजन बनाने वाले कर्मचारियों को सलाह दी, कि वे स्वच्छता के साथ गुणवत्तायुक्त भोजन बनाए।