KHABAR : शनिवार को शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर, पढ़े खबर

MP44NEWS November 12, 2024, 6:02 pm Technology

नीमच - सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने कहा, कि आगामी शनिवार को सीएम हेल्‍पलाईन की शेष शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में संबंधित विभाग आवेदकों को आमंत्रित कर उनकी समस्‍याओं को सुनकर उनका शिविर में ही निराकरण कर, सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों को संतुष्‍टी के साथ संबंधित आवेदक से बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्‍टर ने 50 दिवस से अधिक की और समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से बंद करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का भी संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर, संबंधित आवेदक को अवगत कराने के निर्देश भी सभी जिला अधिकारियों को दिए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });