चीताखेड़ा - मंगलवार को देव उठनी एकादशी पर खाटू नरेश डीजे के साथ विशाल शाही शोभायात्रा के साथ निकले चीताखेड़ा नगर भ्रमण पर। गांव के हारे के सहारे खाटूश्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में खाटूश्याम बाबा का मंगल जन्मोत्सव बड़े ही ठाट बाट के साथ मनाया गया। फुलों से आकर्षक श्रंगार आकर्षण का केंद्र रहा। रंगारंग आतिशबाजी और इत्र वर्षा श्याम भक्तो द्वारा की गई। मेरे खाटू वाले का जन्म दिन आ गया.........,रिंगस के मोड़ पर लेने आजा........., मेरे श्याम के दरबार में दिवाने मिलेंगे........आदि डीजे पर खाटूश्याम भजनों के साथ जन्मोत्सव के मंगल प्रसंग पर निशान यात्रा शाही शोभायात्रा के रूप में गांव के बजरंग मंदिर से रात्रि 8 बजे सैकड़ों महिला, पुरुषों एवं युवा श्याम भक्त नाचते झूमते खाटूश्याम के जयकारों से गूंजाए मान करते हुए चल रहे थे। शाही शोभायात्रा में जमीनी स्तर से लेकर आसमानी फटाखों की चकाचौंध रंग-बिरंगी आतिशबाजी एवं इत्र वर्षा व फूलों से सजे शाही श्रंगार के दिव्य दर्शन हजारों श्रद्धालु एक झलक पाने के लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए थे। खाटूश्याम बाबा ट्रैक्टर ट्राली में फूलों से सजे शाही श्रंगार कर विराजमान होकर चीताखेड़ा नगर के निर्धारित मार्गों से नगरवासियों को दर्शन देने निकले, तो वहीं खाटूश्याम बाबा की पावन ज्योत के भी दर्शन किए। शाही शोभायात्रा में तोफे गरज रही थी जोकि एक तो फूल तो दूसरी चमकिली कागज की रंग-बिरंगी पन्नी उगल रही थी जोकि शोभायात्रा में हारे के सहारे खाटूश्याम बाबा के दिवानों का स्वागत किया जा रहा था तो वहीं इत्र वर्षा भी जमकर की जा रही थी। जिस मार्ग से श्यामबाबा की सवारी गुजरी पूरा मार्ग फूल और पन्नीयों से पट गया। शाही शोभायात्रा देर रात 12 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची जहां केक काटकर खाटूश्याम बाबा का मंगल जन्मोत्सव मनाया गया तत्पश्चात विशेष आरती कर प्रसाद वितरण की गई।