KHABAR : मुख्यमंत्री प्रचार में व्यस्त अन्नदाता खाद के लिए त्रस्त - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल

MP44NEWS November 14, 2024, 12:08 pm Technology

भोपाल - वर्तमान में अन्नदाता किसान रबी फसल की बुआई कर रहा है और रबी फसल की मुख्य फसल गेहूं के लिए यूरिया की उपलब्धता सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मांग अनुसार नहीं है और किसानो को जगह जगह खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है और किसान खाद के लिए लाइनों में अपनी चप्पल , पावती तो कही कही स्वय धुप में खड़ा है और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है और जब उसकी बारी आती है तो रकबे के मान से उसे पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है और सबसे बड़ी बात की उसको जो खाद 12 32 16 चाहिए वो खाद न मिल कर उसे दूसरा खाद दिया जा रहा है। और किसान प्रदेश में जगह जगह वितरण केन्द्रो पर कतारों में लगा हुआ है लेकिन पर्याप्त खाद नहीं मिलने से रबी फसल की बुवाई नहीं कर पा रहा है और बुवाई का समय निकला जा रहा है दूसरी और प्रदेश के मुखिया माननीय डॉ मोहन यादव दूसरे प्रदेशो में जाकर चुनावी रैलिया में भाषण देकर चुनाव प्रचार में व्यस्त है जबकि प्रदेश में किसानो को खाद न मिलने से क्या हाल है उसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है ? आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की एक और प्रदेश में खाद के लिए हाहाकार मचा है जिससे किसान रबी की फसल की बुवाई खाद की अनुप्लब्धता के कारन नहीं कर पा रहा है दूसरी और मुख्यमंत्री महोदय दूसरे प्रदेशो में जाकर चुनाव में व्यस्त है जबकि उन्हें किसानो की चिंता करनी चाहिए और किसानो को समय पर पर्याप्त खाद मिल सके उसकी व्यवस्था करवाना चाहिए ताकि किसान खाद के लिए त्रस्त न हो । अग्रवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा है की एक और भाजपा किसानो के हितेषी होने का दावा करती है दूसरी और 20 सालो से प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर भी पर्याप्त खाद की व्यवस्था नहीं कर पा रही है जो की उसके किसान हितेषी होने के दावे को झुठलाती है। अगर समय रहते किसानो को पर्याप्त खाद नहीं मिला तो आम आदमी पार्टी को अग्र आंदोलन के लिए अग्रसर होना पड़ेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });