बेगूं - जिले की डीएसटी और बेगूं पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर मंगलवार रात को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पिकअप से 802 किलो और एक कार से 45 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि बेगूं क्षेत्र में आंवलहेडा की तरफ से आ रही पिकअप से डोडा चूरा तस्करी हो रहा रहा है। सूचना पर बेगूं थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने जाप्ते सहित आंवलहेडा तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौराने पिकअप ड्राइवर ने पुलिस नाकाबंदी देखकर थोड़ी दूर पहले ही पिकअप की लाईट बंद कर दी और अंधेरे में पिकअप छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो 39 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 802 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। इस दौरान डीएसटी टीम प्रभारी जोधाराम, हैड कांस्टेबल मुश्ताक खान,रमेश और रोशन मौजूद थे।