KHABAR : आरआई को साथ लेकर बाइक पर निकले एसपी, भीड़ वाले स्थानों को देखा, ढाबों पर शराब पीते मिले युवा, पढ़े खबर

MP44NEWS November 14, 2024, 1:27 pm Technology

रतलाम एसपी अमित कुमार बुधवार रात गोपनीय तरीके से शहर में पुलिस गश्त जांचने निकले। अपने साथ आरआई मोहन भरावत को लिया। हेलमेट पहन बाइक पर सवार हुए। शहर के सभी थानों क्षेत्रों में भीड़ वाले स्थानों पर पहुंचे। ढाबों को चैक किया। एक ढाबे पर लोग शराब पीते मिले। एसपी ने शहर के स्टेशन रोड, माणकचौक, डीडीनगर और औद्योगिक थाना क्षेत्रों के भीड़ वाले स्थानों पर पहुंचे। सबसे पहले एसपी ने स्टेशन रोड, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, सैलाना बस स्टैंड क्षेत्रों को देखा। कुछ स्थानों पर भीड़ होने पर पूछताछ कर सबको रवाना किया। इसके बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र में सैलाना रोड पहुंचे। एक ढाबे पर कुछ लोग शराब पीते मिलने पर ढाबा संचालक को फटकार लगाई। बंजली क्षेत्र में एक जगह अवैध रूप से शराब मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध रूप से बेची जाती है। तब थाना प्रभारी को कार्रवाई करने को कहा। थाना औद्योगिक क्षेत्र में खुले आम ढाबे पर शराब परोसी जाने व अवैध रूप से बेचे जाने पर भी संबंधित थाना क्षेत्र में पहुंचकर जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जताई। रात में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर केस दर्ज किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });