BIG_NEWS : रतनगढ घाटे पर पर पुलिस की नाकाबंदी, अल्टो कार से की जा रही थी तस्करी, जब चढ़ा खाकी के हत्थे तो हाथ लगा 60 किलो मादक प्रदार्थ, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2024, 12:22 pm Technology

नीमच। दिनांक 13.11.2024 को थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर नीमच-सिंगोली रोड रतनगढ घाट के ऊपर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए अल्टो कार के चालक मंगल पिता राजु गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम भगवानपुरा पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जप्त मश्रुका:- (01) 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, कीमति 6,00,000 रुपये (02) एक सफेद रंग की अल्टो कार नम्बर MP 44 ZA 1671 कीमति 3,00,000 रुपये। सराहनीय कार्य:- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे व उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर थाना रतनगढ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });