मंदसौर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाला बड़ा रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर शामगढ़ में गुरुवार को फर्जी कॉल सेंटर पर रेड की। यहां से 4 लड़कों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 30 सिम, 40 मोबाइल और अन्य सामान मिले हैं। दरअसल, राज्य साइबर पुलिस उज्जैन जोन को सूचना मिली थी कि मंदसौर जिले के शामगढ़ की पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। जिसमें 20 से 25 कर्मचारी लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद राज्य साइबर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कुशल केवट नाम का आरोपी कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था।