चित्तौड़गढ़ शहर स्थित श्रीचमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। देर शाम तक यह क्रम चलता था। इस महोत्सव में श्रीचमत्कारी सांवरा सेठ का आकर्षण श्रृंगार किया गया। मंदिर के सभा मंडल को हजारी के फूलों से और बाहर की ओर कलरफुल लाइट से सजावट की गई। इससे एक दिन पहले गुरुवार को ठाकुर जी को 56 भोग धराया गया था।