नीमच - सीआरपीएफ नीमच आर टी सी द्वारा आज नीमच में 277 वीं बैच के नव आरक्षको की पासिंग आउट दीक्षांत परेडआयोजित की गई। जिसमे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मध्य प्रदेश सेक्टर के आईजी सुमन कांत तिग्गा ने मुख्य अतिथि के रूप में पासिंग आउट परेड की सलामी ली।