नीमच - कार्तिक पूर्णिमा दीपदान पूर्णिमा पर पंजाबी समाज की महिलाओं ने दीपदान किया कार्यक्रम पंजाबी समाज के अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा और दीपदान पूर्णिमा के मौके पर पंजाबी धर्मशाला अयोध्यापुरी मैं पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा पत्थरों से मकान बनाकर एवं दीपदान कर लोगों के लिए उनका स्वयं का मकान हो उनकी दुकान हो और सभी के सुहाग की लंबी उम्र हो और स्वस्थ रहें यह कामना की पूजा का काम पंडिताइन कमला शर्मा ने संपन्न करवाया पहली बार पंजाबी धर्मशाला अयोध्यापुरी में दीपदान कार्यक्रम आयोजित होने पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को खुशी जताई