मध्यप्रदेश के कटनी से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी बांधकर हटाया जा रहा है। इस पर कांग्रेस के साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी आपत्ति की। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर चार इंजीनियर्स को सस्पेंड किया गया है। मामला कटनी जिले में नेशनल हाईवे-30 पर कटनी बायपास मार्ग का है। यहां कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित थी। नेशनल हाईवे पर पुल बनाने समेत रोड निर्माण का कार्य हो रहा है। इस वजह से यहां चौराहे पर लगी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था। लेकिन शिफ्टिंग के लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उतारा गया। शुक्रवार प्रतिमा हटाई गई। जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया। शनिवार को ही प्रतिमा पास में दूसरी जगह स्थापित की गई है।