ग्वालटोली मे प्रजापति कुम्हार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन फरवरी में, समिति की बैठक सम्पन्न --तैयारियां जोर-शोर से जारी, अब तक 10 जोड़ों के हुए पंजीयन

January 7, 2023, 3:51 pm Technology

नीमच । श्री महाराजा दक्ष प्रजापति कुम्हार समाज एवं सामूहिक विवाह समिति, ग्वालटोली, नीमच द्वारा समन्वय मण्डल एवं राष्ट्रीय समिति के सहयोग से समाज का 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं गयाजी जगन्नाथ भगवान का भण्डारा कार्यक्रम आगामी 20-21 फरवरी 2023 को किया जायेगा, जिसको लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। आयोजन समिति एवं समाजजन की बैठक गुरूवार रात्रि मे प्रजापति समाज मांगलिक भवन ग्वालटोली पर सम्पन्न हुई, जिसमंे आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया । सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारी निरंतर रूप से भ्रमण कर रहे हैं । सम्मेलन हेतु अब तक उदयपुर, अजमेर, इंदौर, नीमच के 10 विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन हो चुका है । पंजीयन की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है । विवाह समिति के अध्यक्ष रामलाल प्रजापति व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि समाज के इस 26वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में निवासरत वर-वधु सम्मिलित होंगे। आयोजन समिति द्वारा वर व वधु पक्ष से 12500-12500 रुपए की सहयोग राशि ली जा रही है। इस दो दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत ग्वालटोली के श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में 20 फरवरी को गयाजी जगन्नाथजी भगवान का भण्डारा आयोजित होगा, उसके पश्चात् अगले दिन 21 फरवरी को फूलेरा दूज के शुभ अवसर पर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें वर-वधुओं को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ परिणय-सूत्र में बांधा जायेगा, उसके बाद आयोजन समिति द्वारा वर-वधुओं को कपड़े, सोने-चाँदी की ज्वैलरी सहित अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जायेगा। बैठक मे समन्वय मण्डल अध्यक्ष भगवानदीन प्रजापति, प्रजापति समाज अध्यक्ष महेशकुमार प्रजापति,उपाध्यक्ष पूनमचंद प्रजापति, सामूहिक विवाह समिति संरक्षक बालाराम प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, अध्यक्ष रामलाल प्रजापति, उपाध्यक्ष भगवतीलाल प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, सचिव मनोजकुमार प्रजापति (एडवोकेट), महामंत्री जमुनालाल प्रजापति, मंत्री छोटेलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष बबलू प्रजापति, प्रचार मंत्री श्यामलाल, भानू, चिरोंजीलाल, पप्पू, रामकिशोर प्रजापति एवं मीडिया प्रभारी विनोदकुमार प्रजापति सहित नवयुवक मंडल के सदस्यगण उपस्थित थे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });