KHABAR : अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष "एकता यात्रा 19 मार्च को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS March 18, 2023, 11:28 am Technology

नीमच। वरुणदेव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वें जन्मोत्सव पर आयोजित "चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023" अंतर्गत सिन्धी समाज के गौरव, वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष के पुनीत अवसर पर "चेट्रीचण्ड उत्सव समिति,नीमच" के द्वारा आगामी दिनांक- 19 मार्च 2023, रविवार" को प्रात: 8 बजे सिन्धी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौक से #अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष एकता यात्रा [प्रभात फेरी]# निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः शहीद हेमू कालाणी चौक पर समापन होगी

'चेट्रीचंड उत्सव समिति' ने समस्त सिन्धी समाज के वरिष्ठ पुरुष, मातृ शक्ति, युवा बालक-बालिकाओं एवं सभी सिन्धी समाज की संस्थाओं/संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों से सानुरोध विनम्र अपील की है कि एकता-अखंडता व समरसता का परिचय देते हुए उक्त गौरवमयी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ावें एवं सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्रभात फेरी समापन पश्चात पूज्य सिन्धी पंचायत महिला संगठन द्वारा पक्षियों के पीने के पानी लिए सकोरें एवं दीपक वितरित किये जाएंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });