KHABAR : हनुमान जन्मोत्सव पर लगेगा बालाजी कुड़ी पर मेला, सात दिवसीय श्रीमद्भागवत का महा आयोजन परम पूज्य गुरुदेव श्री रामानंद शास्त्री के मुखारविंद से, पढ़े खबर

MP 44 NEWS March 18, 2023, 1:21 pm Technology

नीमच l समीपस्थ गांव काना खेड़ा बिजलवास बामनिया एवं रातडिया के बीचो बीच स्थित चमत्कारी सिद्ध पीठ श्री बालाजी कुड़ी मंदिर पर वर्षों पूर्व की परंपरा फिर शुरू होगी श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लगेगा मेला एवं सात दिवसीय श्रीमद्भागवत का महा आयोजन उत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू गौरतलब है समीपस्थ ग्राम कानाखेड़ा बिजलवास बामनिया एवं रातडिया के बीचो बीच स्थित श्री बालाजी कुड़ी मंदिर पर वर्षों पूर्व की परंपरा फिर शुरू होने जा रही है श्री हनुमान जन्मोत्सव पर इस बार मेले का आयोजन होने जा रहा है साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भागवताचार्य परम पूजनीय गुरुदेव श्री रामानंद जी शास्त्री उज्जैन विश्वनाथ गुरुकुलम के मुखारविंद से होने जा रहा है सात दिवसीय आयोजन का आरंभ 30 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा 31 अप्रैल से दोपहर 12:15 बजे से 4:15 तक प्रतिदिन भागवत का आयोजन शुरू होगा जो प्रतिदिन 7 दिनों तक चलेगा समापन 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा श्री बालाजी कुड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्षों पूर्व इस चमत्कारी बालाजी मंदिर पर मेले का आयोजन होता रहा है और तीनों गांव के ग्रामीणों का विशेष सहयोग इस आयोजन में रहता है एक बार फिर यह परंपरा शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों में अपार उत्साह नजर आ रहा है समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है इस महा आयोजन एवं मेले में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं और श्रीमद् भागवत कथा कथा का लाभ लें और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });