मनासा। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू के नेतृत्व में मनासा विधानसभा में विकास रूपी निर्माण कार्यो की गति लगातार बढ़ती जा रही। श्री मारू की अनुशंसा पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में करीब 64 सुदूर सड़को की स्वीकृति मिली है। मनरेगा योजना अंतर्गत उक्त सड़को का निर्माण होगा। इससे किसानों के खेतों पर पहुचने की राह आसान होगी। किसान आसानी से अपनी उपज ला सकेंगे। गांव गांव सड़क सम्पर्क के बाद अब सरकार किसानों के खेत तक पहुचने की राह आसान कर रही है। ताकि किसानों को खेत खलिहान तक कृषि संसाधन लाने ले जाने में सुविधा हो और खेत से निकलने वाली उपज भी सुविधा के साथ घर ला सके। इसके लिए सरकार ने सुदूर सड़क सम्पर्क/खेत सड़क योजना बनाई। मनरेगा योजना अंतगर्त सड़क का निर्माण किया जाएगा। मनासा विधानसभा में विभिन्न ग्राम पंचायत में करीब 64 सुदूर सड़को की स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा जारी की गई है विधायक मारू की अनुशंसा पर यह स्वीकृति जारी हुई है। विधायक मारू ने बताया सुदूर सड़क सम्पर्क से किसानों को राहत मिलेगी। भाजपा सरकार किसानों की सरकार है और किसान पुत्र शिवराजसिंह चौहान प्रदेश का मुखिया है। आज भाजपा सरकार में किसानों सम्मान निधि मिल रही है। फसल बीमा का लाभ मिल रहा है। जीरो प्रतिशत ब्याज पर उन्हें ऋण मिल रहा है। विभिन्न योजना के तहत अनुदान पर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे है। सुदूर सड़के किसानों के खेतों तक पहुचेगी इससे किसानो को उपज लाने में सुविधा होगी आसानी से कृषि यंत्र खेतो तक पहुँच जाएंगे।