मंदसौर। हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा मंगलवार को भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में बड़ी संख्या में शहर व आसपास के हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं समेत आमजन भी शामिल हुए।
मंगलवार शाम शहर के गांधी चौराहा विश्वपति महादेव मंदिर से वाहन रैली शुरू हुई तो पूरा शहर भगवा पताको में सिमटा हुआ नजर आया। करीब 2 किलोमीटर लंबी वाहन रैली में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। हजारों की संख्या में युवा और आमजन अपनी बाइक और भगवा पताका के साथ रैली में शामिल हुए। वहीं, बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी अपने दोपहिया वाहन के साथ शामिल हुईं।
रैली पं. भीमाशंकर शास्त्री, पं. मिथिलेश नागर, सीता बहन, भागवताचार्य देवेंद्र शास्त्री, रामदास महाराज (तीन छत्री बालाजी वाले) के सान्निध्य में शुरू हुई। गांधी चौराहा से शाम 4 बजे शुरू हुई रैली सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा, गुप्ता कचोरी कॉर्नर, आनंद गरबा (बंटी चौराहा), ओमप्रकाश पुरोहित मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, भगवान महावीर मार्ग (श्रीकोल्ड चौराहा), महाराणा प्रताप चौराहा, नयापुरा रोड, वरुण देव मंदिर शुक्ला चौक, गणपति चौक, बड़ा चौक, वीर सावरकर सेतु, मुंडी गेट, आजाद चौक, भारत भारत माता चौराहा, बड़े बालाजी होते हुए पुनः विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पर पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ।