नीमच ज़िले के राजपूत समाज द्वारा गठित शक्ति संगठन की महिलाओं ने गणगौर पर्व का आयोजन रखा इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गणगौर ईसरजी को बीदौला दिया गया व महिलाओं द्वारा गणगौर को पानी पिलाते हुए दोहे बोले गए एवं घुमर व गणगौर के गीतों पर गणगौर व ईसरजी के सामने महिलाओं द्वारा घूमर किया गया सभी राजपूत महिलाये अपने पारंपरिक वेशभूषा मे थी एव सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया यह आयोजन KVK के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ