KHABAR : राजपूत महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया गणगोर पर्व, पारंपारिक वेशभूषा मे नज़र आई महिलाए, गणगोर गीतों का हुआ आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS March 25, 2023, 1:02 pm Technology

नीमच ज़िले के राजपूत समाज द्वारा गठित शक्ति संगठन की महिलाओं ने गणगौर पर्व का आयोजन रखा इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गणगौर ईसरजी को बीदौला दिया गया व महिलाओं द्वारा गणगौर को पानी पिलाते हुए दोहे बोले गए एवं घुमर व गणगौर के गीतों पर गणगौर व ईसरजी के सामने महिलाओं द्वारा घूमर किया गया सभी राजपूत महिलाये अपने पारंपरिक वेशभूषा मे थी एव सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया यह आयोजन KVK के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });