KHABAR: सिंधी समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एवं शहीदों की आत्मशांति के लिए कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 26, 2025, 12:59 pm Technology

नीमच - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है। निर्दोष तीर्थयात्रियों पर किए गए इस कायराना हमले ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है और पाकिस्तान को इस करतूत का कड़ा जवाब देने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। देश के कोने-कोने से लोग विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान व आतंकियों पर नकेल कसने की वकालत कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में नीमच के सम्पूर्ण सिंधी समाज ने आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोषों की आत्म शांति के लिए गुरुवार, शाम 7:30 बजे स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ आतंकवाद के विरोध में नारे लगाए गए। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' ईश्वर आहूजा (मेडिकल), जीतू तलरेजा, पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन की अध्यक्षा आकांक्षा तलरेजा, लक्ष्मी प्रेमानी ने अपने उद्बोधन में आतंकी हमले को कायराना हरकत बताते हुए घोर निंदा की और इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर सबक सिखाने की मांग की है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुखी मनोहर अर्जनानी ने कहा कि जहां केंद्र सरकार ने पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ सख्त रूप अपनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी समझौते से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाकर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है, वह सराहनीय है। देश हित में मोदी जी को इससे भी और अधिक कड़े कदम उठाने चाहिए। हमारे समाज ने जो त्रासदीयां सही है, वह हमसे ज्यादा और कोई नहीं जान सकता। हमारा सिंधी समाज तन, मन, धन से प्रधानमंत्री मोदी और देश के साथ हैं। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव महेश वर्धानी, सचिव संतोष कोटवानी, सह सचिव राजेश सोनी, उपाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी, कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी, सह कोषाध्यक्ष गोपाल मूलचंदानी, मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र फ़तनानी, जीतू तलरेजा, गजेंद्र चावला, ओम प्रकाश सचदेवा, भगवान दास प्रेमाणी, सोनू लालवानी, लक्ष्मी प्रेमाणी, पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन अध्यक्षा आकांक्षा जीतू सिंह, कोमल भाग्यवानी, सपना लालवानी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सिंधु सेना के जिलाध्यक्ष गजेंद्र चावला ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम अंत में महासचिव महेश वर्धानी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });