राजस्थान के पाली जिले की एक गर्भवती महिला को मंदसौर जिले के दलौदा इलाके में चलती बस में प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से बस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
रात 3:50 बजे प्रगति चौराहे पर बस रोकी गई
घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 3:50 बजे की है। ममता नामक महिला अपने पति दिनेश चौकीदार के साथ बस से यात्रा कर रही थी। दलौदा के प्रगति चौराहे पर अचानक उसे तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। महिला की हालत देख पति ने तत्काल बस ड्राइवर को सूचना दी, जिसके बाद बस को वहीं रोक दिया गया।
पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया
बस के रुकते ही मौके पर गश्त कर रहे दलौदा थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, एसके मिट्ठू सिंह, आरक्षक लाजपत राय और चालक किशोर बैरागी ने स्थिति को संभाला। पुलिस टीम ने धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नर्स सीके चौहान और प्रेमलता को बुलवाया, जिन्होंने बस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई।
पुलिसकर्मियों ने धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नर्स को बुलवाया।
मां और बच्चा दोनों स्वस्थ, अस्पताल में भर्ती
डिलीवरी के बाद मां ममता और नवजात शिशु को धुंधडका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दलौदा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें उचित देखरेख में रखा गया है।