भोपाल - मप्र का पहला निजी डाटा सेंटर भोपाल के आईटी पार्क में बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अप्रैल को इंदौर में होने वाले टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन वर्चुअली करेंगे। यह सेंटर एशिया की सबसे बड़ी रेटेड-4 डाटा सेंटर कंपनी कंट्रोल एस द्वारा 500 करोड़ रुपए के निवेश से बनाया जाएगा।
इससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार ने कंपनी को डाटा सेंटर के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित की है। पूरा प्रोजेक्ट 12 मेगावाट की क्षमता पर काम करेगा। मुख्यमंत्री ने आईटी उद्योगपतियों से चर्चा कर उज्जैन और इंदौर के आईटी पार्क विस्तार पर भी निर्देश दिए।
सीएम 27 अप्रैल को इंदौर आईटी कॉन्क्लेव में निवेशकों से वन-टू-वन बैठक करेंगे। जीसीसी, ड्रोन, एवीजीसी और सेमीकंडक्टर नीतियों पर राउंड टेबल मीटिंग होंगी। सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन, एमओयू हस्ताक्षर और जमीन आवंटन होगा।