सोमवार को नवागत एसपी अमित कुमार तोलानी ने पूर्व एसपी सूरज कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण के बाद शहर के प्रतिष्ठीत नगरीकों व संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। वही सेंट्रल सिन्धी समाज महिला संगठन द्वारा नवनियुक्त एसपी अमित सुरेश तोलानी का स्वागत किया और स्म्रति चिन्ह स्वरूप झूलेलाल की प्रतिमा भेंट कि गई। इस अवसर पर सिन्धी समाज महिला संगठन ने कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात हैं। कि हमारे समाज के एसपी ने नीमच जिले मे पद ग्रहन किया। हम सभी सिंधी समाज की महिलाएं उनका स्वागत करती है। इस अवसर पर संगठन की अध्य्क्ष अरुणा तलरेज सचिव दिव्या लालवाणी कोषाध्यक्ष त्रिशा गोविंदनी मीनू ललवानी ज्योति गोविंदनी नीतू मेगवानी कोमल भाग्यवानी बीना तलरेजा लाजवंती आंदनी उपस्थित थे ।