चित्तौड़गढ़। दैनिक माधव एक्सप्रेस। केंद्रीय नारकोटिक्स आयुक्त, ग्वालियर दिनेश बौद्ध सोमवार को एक दिन के लिए चित्तौड़गढ़ आए। बौद्ध का ज्वाइनिंग के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में यह पहला दौरा था। यहां जिला अफीम अधिकारी ऑफिस में उन्होंने चित्तौड़गढ़ के अलावा कोटा के अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने अफीम की फसलों को जल्द से जल्द हंकवाने (अफीम की फसल को नारकोटिक्स विभाग द्वारा नष्ट किए जाने की विधि) का आदेश दिया, ताकि आने वाले समय में तौल का काम टाइम से हो सके। बाद में उन्होंने आसपास के खेतों में भी निरीक्षण किया।