नीमच जिले के ग्राम धनेरियाकलां स्थित खेत में रखी करीब 20 से 30 बोरी गेहूं की फसल में आगजनी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, और आग की लपटों पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि, गोपाल गौशाला के समीप जिस खेत में आगजनी हुई, वह गांव के सरपंच मुकेश सिंह का खेत है। वहीं कटी उपज में आगजनी का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी तरह की काई जनहानि नहीं हुई है।