नीमच - अन्य खेलों से अलग, क्रॉस कंट्री रेस व्यक्तिगत दृढ़ संकल्प और टीम भावना का मिश्रण है, जहाँ व्यक्तिगत रिकॉर्ड टीम की जीत के समान ही मायने रखते हैं,
इसलिए क्रॉस कंट्री रेस सबसे अच्छा खेल है। इसमें धावकों को व्यक्तिगत समय और टीमों को पॉइंट स्कोरिंग पद्धति से आंका जाता है। क्रॉस कंट्री दौड़ मैराथन दौड़ के विपरीत होती है। इसमें हृदय प्रणाली, फेफडे़, स्नायुबंधन आदि भी मजबूत होते हैं। इसी कड़ी में ग्रुप केंद्र में क्रॉस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता-2025 के अगले चरण के लिए प्रतिभागियों का चयन करने के उद्देश्य से 01 से 03 जुलाई तक अन्तर ग्रुप केन्द्र व बटालियन क्रॉस कन्ट्री रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इसमें मध्य प्रदेश परिचालिक क्षेत्र की 10 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विधिवत समापन बृहस्पतिवार को मेहता स्टेडियम में एक भव्य समारोह के साथ किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 10 किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री रेस में 07 बटालियन के हवलदार(जीडी) विकास कुमार ने इसे 47.56 मिनिट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से 107 बटालियन आरएएफ के सिपाही(जीडी) डी.के.सरोज ने 49.05 मिनिट के साथ द्वितीय स्थान तथा इसी बटालियन के हवलदार(जीडी) सत्यजीत दास ने 49.52 मिनिट में रेस पूरी कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्रतियोगिता के दौरान सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली टीमों में प्रथम स्थान पर 107 बटालियन आरएएफ, द्वितीय स्थान पर 41 बटालियन तथा तृतीय स्थान पर 123 बटालियन की टीमें रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्रुप केंद्र नीमच के डीआईजी श्री सुरेन्द्र कुमार थे
, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा अन्य खिलाडियों को पदक प्रदान किये गये। विजेता टीमों एवं खिलाडियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं तथा खेल भावना से खेल के सफल आयोजन पर प्रशन्नता व्यक्त की। इस समापन समारोह कार्यक्रम में ग्रुप केन्द्र नीमच के सभी अधिकारी, खिलाड़ी व जवान मौजूद रहे।