नीमच - देश एवं प्रदेश की भावी पीढ़ी, प्रतिभाएं भारत को वर्ल्ड लीडर बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश 2047 तक वर्ल्ड लीडर बनेगा। देश का हर एक विद्यार्थी अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को हांसिल करें। यह बात नीमच, मंदसौर, जावरा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटाप की राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव भी मंचासीन थे।
सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों का आव्हान किया, कि वे जिस क्षेत्र में भी जाना चाहे, उस क्षेत्र में जाने के लिए समर्पित होकर अपने लक्ष्य, मंजिल को हांसिल करने का प्रयास करें। उन्होने विद्यार्थियों से कहा, कि वे अच्छे वैज्ञानिक, डाक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, व्यापारी आदि बनकर, अपना परिवार, गांव, शहर, और जिले और प्रदेश का नाम रौशन करें।
उन्होने कहा, कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले 11 सालों में भारत काफी बदल गया है। सांसद ने विद्यार्थियों से कहा, कि यह समय उनके जीवन का टर्निंग पाईंट है। इस समय वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे हांसिल करने का प्रयास करें। उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि शिक्षा ऐसा धन है, जो कोई भी किसी से छिन नहीं सकता, विधा, धन बांटने से बढ़ता है। उन्होने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए पाठ्य पुस्तकें, साईकिल, छात्रवृत्ति, लैपटाप, स्कूटी आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। आज प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की जा रही है। विधायक ने कहा, कि उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में डोम निर्माण का कार्य भी शीघ्र करवाया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी। सांसद गुप्ता, विधायक परिहार एवं अतिथियों ने प्रतिक स्वरूप 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटाप की राशि के चैक भी प्रदान किए।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया एवं मनोज जैन, प्रलय उपाध्याय व शिक्षकगणों ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे मंचासीन अतिथियों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने देखा व सुना।
इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, प्राचार्य अनिल व्यास, आदित्य मालू, संतोष चौपड़ा, लोकेश चांगल सहित विद्यालय का स्टाफ, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
।