मंदसौर - मंदसौर की अफजलपुर पुलिस ने गुरुवार शाम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों को असावती-कुचडौद आम रोड के चेक पोस्ट अर्निया गुर्जर पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा।
आरोपियों की पहचान रतलाम के कालुखेडा थाना क्षेत्र के मुंडलाराम निवासी गफ्फार (39) और फारुख (34) के रूप में हुई है। दोनों तस्कर बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 75 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 5 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया।
7 लाख 62 हजार का सामान बरामद
जब्त की गई एमडीएमए ड्रग्स की कीमत 7 लाख रुपए और डोडाचूरा की कीमत 12 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
खरीदारों की तलाश जारी
अफजलपुर टीआई सुनील जाटव ने बताया कि आरोपियों ने मादक पदार्थ लसुडिया नाथी के अरविंद सिंह चंद्रावत से खरीदा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मादक पदार्थों के स्रोत और अन्य खरीदारों की तलाश जारी है।