नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में उपखण्ड नीमच में 4 व 5 जुलाई को राजस्व मामलों के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि इन शिविरों में रास्ता विवाद, अतिक्रमण, सीएम हेल्प लाईन, पीएम किसान, सीएम किसान सम्मान निधि एवं जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण किया जावेगा ।
इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का 4 व 5 जुलाई 2025 को शतप्रतिशत निराकरण करने के लिये उक्त दिनांक को ग्राम पंचायत पर उपस्थित रहकर निराकरण करने के लिये तहसीलदारों और पटवारी गणों को निर्देशित किया गया है।
उक्त राजस्व शिविर में सचिव, रोजगार सहायक, महिला बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं. शिविर के लिये प्रत्येक ग्राम में कोटवार द्वारा डोडी पिटवाकर प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश सभी संबंधित तहसीलदारों वह दिए गए हैं जिससे कि अधिक से अधिक जनुसनवाई कर निराकरण किया जा सकें।
एसडीएम नीमच ने शिविरों में प्रत्येक ग्राम पचांयत में कितने आवेदन आये, नाम, विषय, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी एकत्रित कर 5 जुलाई 2025, को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।