KHABAR: जिले में 30 जून से एक अक्‍टूबर तक मानसून अवधि निर्धारित, मानसून अवधि में नदी, नालों से रेत उत्‍खनन प्रतिबंधित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 4, 2025, 1:55 pm Technology

नीमच - म.प्र.में वर्षाऋतु के लिए मानसून सत्र की अवधि 15 जून से 1 अक्‍टूबर निर्धारित है। संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म, भोपाल के निर्देशानुसार सिया(SEIAA) द्वारा पूर्व में जारी परिपत्र अनुसार जिले में मानसून सत्र अवधि का निर्धारण स्‍थानीय परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित किये जाने हेतु लेख किया गया है। भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मानूसन की शुरूआत और वापसी की सामान्‍य तिथि 15 जून से 1 अक्‍टूबर निर्धारित है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंदा द्वारा मानसून सत्र की अवधि निर्धारण हेतु प्राप्‍त निर्देशों के तहत स्‍थानीय मौसम परिवर्तनों के आधार पर जिले में मानसून सत्र की अवधि 30 जून 2025 की मध्‍य रात्रि से 1 अक्‍टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। उक्‍त अवधि में जिले में स्थित नदियों, नालों से रेत खनन कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });