मंदसौर - मंदसौर के पिपलिया मंडी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक नीचे गिर गया। हादसे में युवक का एक पैर कट गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
घायल की पहचान सरपंच पति के रूप में हुई
पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि घायल की पहचान बोतलगंज निवासी सरपंच पति शाहरुख(38) पिता साबिर के रूप में हुई है।
घटनाक्रम की जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पिपलिया मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की वजह और घटनाक्रम की जांच की जा रही है।