KHABAR : महिला चिकित्सक की लापरवाही पर कांग्रेस द्वारा पीड़ित महिला को जल्द न्याय दिलाने की मांग की गई

MP44NEWS April 11, 2023, 12:21 pm Technology

शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक की लापरवाही से गर्भवती महिला के गर्भपात के मामले में आज ब्लॉक कांग्रेस शामगढ़ द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.मनीष दानगढ़ से चर्चा कर इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर पीड़ित महिला को जल्द न्याय दिलाने की बात कही ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल द्वारा आरोप लगाया गया कि पहले भी महिला चिकित्सक की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों की महिला की मौत हो चुकी है। आगे ऐसा न हो इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाये इस पर बीएमओ मनीष दानगढ़ ने बताया कि हमे शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत मिली थी जिसपर जिला चिकित्सा अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जल्द एक जांच कमेटी गठित की जाएगी और उक्त मामले की जांच की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सोनू जायसवाल, शहर अध्यक्ष पंकज मुजावदिया LG, गोपाल पटेल, फिरोज अगवान, गोरा पठान, दशरथ राठौर, अली हुसैन आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });