KHABAR : जिला स्तरीय साइकिल वितरण कार्यक्रम, 3 हजार छात्र-छात्राओं को मिली साइकिलें, पढ़े खबर

MP44NEWS April 14, 2023, 11:00 am Technology

मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज मप्र में 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। नीमच जिले के 433 छात्रों और 516 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल दी गई।

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-2023 की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। वही स्थानीय परीक्षाएं आयोजित हो रही है परीक्षा समाप्ति के साथ ही शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाएगा। विभाग की लेट लतीफी के कारण आज से जिले में साइकिल वितरित की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इसके लिए जिला स्तर से 3064 साइकिल ब्लॉक स्तर पर पहुंचने के बाद अब स्कूल स्तर पर साइकिलें पहुंचाई गई है। जहां प्रत्येक स्कूल अपनी सुविधा अनुसार कार्यक्रम तय कर साइकिल वितरण करेगा।

जिला स्तर पर आज गुरुवार को शासकीय कन्या उमावी नीमच सिटी में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की मौजूदगी में साइकिल वितरण की गई। ज्ञात हो कि जिले में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में कक्षा 9वीं के करीब 3500 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण होना था। इसमें जिले के कुछ स्कूलों में पुरानी रखी करीब 450 साइकिल समय पर वितरित हो चुकी है।

शेष 3 हजार से अधिक साइकिल समय पर नहीं मिलने के कारण इंतजार करना पड़ा। अब जब परीक्षा समाप्त होने के साथ सत्र खत्म होने को है तब सरकार ने पिछले सत्र के बचे विद्यार्थियों को साइकिल वितरण करने के आदेश जारी किए। इसके बाद जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर साइकिल पहुंचाना शुरू किया गया है। जहां से सभी स्कूलों में साइकिल पहुंचने के बाद विद्यार्थियों को साइकिल वितरण होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });