मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा बीपीएल चौराहा स्थित नूतन स्कूल परिसर हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया गया। परिसर में विभिन्न प्रजाति के फल और फूलों के 11 पौधे क्लब सदस्यों ने लगाए। अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है, इससे आगामी पीढ़ी को हम बेहतर वातावरण दे पाएंगे। उन्होंने कहा सभी को अपने जीवन के विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। क्लब सदस्यों ने इस मौके पर पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। लायंस डायनेमिक सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी, ललिता मेहता, चित्रा मंडलोई, संतोष सेठी, विनीता कीमती सहित अन्य मौजूद थे।