KHABAR : पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में लगी थी आग, दो गिरफ्तार, हादसे में घायल दो की हालत गंभीर, ढाबा मालिक रिमांड पर

MP44NEWS April 20, 2023, 10:52 am Technology

पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में आग लगने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया हैं। मामले में ढाबा मालिक को पहले ही पकड़ा जा चुका है। हादसे में घायल को बुधवार शाम को हॉस्पिटल से गिरफ्त में ले लिया गया। बाकी तीन आरोपी बुरी तरह झुलस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

चित्तौड़गढ़ के जालमपुरा क्षेत्र के इंडियन ऑयल डिपो के जस्ट सामने जय जोगणिया ढाबे के पीछे सोमवार को अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की चोरी की जा रही थी। मामले में टैंकर ड्राइवर, खलासी, हेल्पर और ढाबे का कर्मचारी मिलकर टैंकर से डीजल निकाल रहे थे। उसके बाद किसी को शक न हो, इसलिए टैंकर का लॉक लगाकर वेल्डिंग कर सेट कर रहे थे। इस दौरान चिंगारी से आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो रहा। देखते ही देखते तीन जने आग की चपेट में आ गए।

ढाबा मालिक के बाद बबलू गुर्जर भी गिरफ्तार
कार्यवाहक थानाधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि टैंकर मालिक ने चारों घायलों और ढाबा मालिक ओछड़ी निवासी लाल सिंह पुत्र डालचंद जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने पांचों पर मानव जीवन को संकट में डालने और चोरी का चार्ज लगाया है। ढाबा मालिक लाल सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। बुधवार देर शाम बबलू गुर्जर की हालत में सुधार होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते है।

एक की हो चुकी मौत, दो गंभीर घायल
थानाधिकारी ने बताया कि जिस टैंकर में आग लगी,उस टैंकर का ड्राइवर रिठोला निवासी नीलेश पुत्र रमेश ओड, हेल्पर रिठोला निवासी राहुल पुत्र सीताराम ओड, होटल का कर्मचारी नारायण लाल प्रजापत बुरी तरह झुलस गए। वहीं, खलासी चंदेरिया निवासी बबलू पुत्र रतन लाल गुर्जर दूर जा गिरा, जिससे उसे चोट लग गई और जिला हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में एडमिट था। जबकि तीनों झुलसे व्यक्तियों को उदयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां सोमवार देर रात को राहुल पुत्र सीताराम गुर्जर की मौत हो चुकी थी। बाकी दो जनों की हालत गंभीर है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });