*KHABAR : जाजू सागर बांध पर बोरीबंधन से 2 फीट पानी अतिरिक्त बचाया गया - डेम प्रभारी, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS November 9, 2025, 11:01 am Technology

नीमच | नीमच शहर मैं जल वितरण के प्रमुख स्रोत जाजू सागर बांध के प्रभारी शेरु चौहान ने एक प्रेस नोट में बताया कि जाजू सागर बांध के ओवर फ्लो होने के बाद नगर पालिका नीमच ने वेस्ट वेयर पर बोरी बंधान कार्य कराया था जिससे 2 फीट अतिरिक्त पानी बचाया गया किन्तु विगत दिनों मावठे की बारिश के कारण पानी का बहाव बहुत तेज होने से बोरी बंधन की सुरक्षा हेतु तीन स्थानो से कुछ कट्टे हटाए गए थे ताकि पानी के तेज बहाव से सारे कट्टे बह न जाये! पानी का बहाव कम होते ही हटाए गए कट्टे पुनः जमाये जाएंगे! डेम प्रभारी ने बताया कि आज दिनांक तक भी जीरन तालाब का पानी ज्यादा मात्रा में आने से वेस्टवेयर के ऊपर 1 फीट तक पानी बह रहा है, जैसे ही पानी का बहाव कम होगा हटाए गए कट्टे पुनः जमा दिए जाएंगे!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });