KHABAR : 06 पदों के लिए 20 वकील मैदान मे, न्यायालय मे अभिभाषक संघ चुनाव, नाम वापसी के बाद डाले जाएंगे वोट, पढ़े खबर

MP44NEWS April 25, 2023, 11:34 am Technology

जिला एवं सत्र न्यायालय में अभिभाषक संघ नीमच के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से माहौल बना हुआ है। चुनाव में 6 पदों के लिए कुल 20 वकीलों ने फॉर्म भरकर दावेदारी की है।सोमवार को फॉर्म भरने की अंतिम तारीख थी लेकिन आखिरी दिन कोई आवेदन नहीं आया।

इसके बाद कुल जमा फॉर्म की जांच चुनाव समिति द्वारा की गई, जिसमें सभी वैघ पाने पर उनकी सूची का प्रकाशन किया गया। अब मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसके बाद ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ होगी, फिर उनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को मतदान से होगा और इसी दिन शाम को परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।

गत 6 अप्रैल से शुरू हुई जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया अंतिम प्रक्रिया में चल रही है सोमवार को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। चुनाव समिति ने तय समय दोपहर 2 बजे तक इंतजार किया लेकिन आखिरी दिन कोई फॉर्म नहीं आया।दोपहर 2 बजे बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण शर्मा व यदुनाथसिंह बावल तथा वर्तमान संघ अध्यक्ष विनोद शर्मा की मौजूदगी में संघ कार्यालय में की गई इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों की अनुभव पात्रता आदि की जांच की गई इस दौरान सभी नामांकन वैध निकले।

शाम 5 बजे वैध नामांकन फॉर्म की सूची चस्पा की गई अब मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी इसके बाद ही चुनाव मैदान में बने रहने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ होगी।

इसके अगले दिन बुधवार यानी 26 अप्रैल को सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान होगा। जिसमें अधिसूचना के साथ जारी हुई अंतिम मतदाता सूची में शामिल वकील ही वोट डाल सकेंगे।जिन वकीलों ने शुरुआत से ही चुनाव लड़ने का मन बना रखा है,वे लगातार अने समर्थकों से व्यक्तिगत व सोशल मीडिया के माध्यम से वोट की अपील कर रहे हैं।सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत निश्चित मान रहे हैं।

अंतिम तारीख तक इन्होंने जताई दावेदारी

चुनाव की अंतिम तारीख तक कुल 20 वकीलों ने अलग-अलग पद के लिए फार्म भरकर दावेदारी की है इसमें अध्यक्ष पद के लिए मनीष जोशी व श्याम चतुर्वेदी जबकि उपाध्यक्ष के लिए अमित जगधारी, नौशाद खान व सुनीता चौधरी ने फॉर्म भरा है। सचिव पद के लिए कृष्णपाल सिंह झाला,लक्ष्ममणसिंह भाटी व सुरेंद्र पटवा जबकि कोषाध्यक्ष के लिए संदीप कुमार लोढा,विश्वास चंदेल व देवेंद्र कैथवास ने नामांकन भरा है।सहसचिव पद के लिए प्रदीप पटेल,तेजकरण लौहार,रणजीतसिंह भाटी व मनोज कुमार प्रजापति जबकि ग्रंथपाल के लिए एम.शरीफ मंसुरी,शैलैंद्र नागदा,ओमप्रकाश तिवारी, लियाकत अली मंसूरी व अमित शर्मा ने फॉर्म भरा है।

मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया है। ऐसे में कई प्रत्याशी अपने समर्थन में सामने मौजूद साथी को नाम वापस लेने के लिए भी मनाने का प्रयास कर रहे हैं।हालांकि इनमें से एक भी फॉर्म उठने की संभावना बहुत कम है। सभी दावेदारों चुनाव लड़ने के पूरे मन से ही मैदान में उतरे हैं और पीछे हटने वाले नहीं हैं

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });