नीमच। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी लीड एजेंसी परिवहन विभाग द्वारा दिनाक 24 से 30 अप्रैल 2023 तक संपूर्ण प्रदेश में संयुक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी निर्देशों के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्तें, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा यशस्वी शिन्दें एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जिलें के सभी थाना क्षेत्रों के स्कुल एवं कालेजों तथा अन्य स्थानों पर संयुक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 24.04.2023 को नीमच शहर स्थित कार्मल कान्वेन्ट सिनियर सेकेन्ड्री स्कुल नीमच, स्प्रींगवुड हॉयर सेकेन्ड्री स्कुल नीमच, ज्ञानोदय इन्टरनेशल स्कुल नीमच, मुलचंद स्कुल बघाना, एवं शासकीय महाविद्यालय जीरन में पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर बड़ी संख्या में स्कुली/कालेज के छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के तहत 16 से 18 वर्ष के स्कूली छात्र/छात्राओं से स्कूल आने जाने के साधनों, ड्रायवींग लायसेंस एवं दो पहिया वाहन चलाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा स्कूली छात्रों को बताया गया कि वाहन चलाते समय निम्नलिखित बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखने संबंधी समझाईश दी गई -
1. वाहन नियमित गति एवं रफतार सुरक्षा के साथ चलावें।
2. शराब पीकर वाहन न चलावें।
3. दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी कभी न बैठावें।
4. चौराहा, तिराहा या दौराहे पर ध्यान से देखकर वाहन पार करें।
5. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।
6. नाबालिंग छात्र वाहन न चलावें।
7. रोड़ पर अथवा रोड़ के किनारें वाहन न खड़ा करें तथा पार्किंग लाईट जला कर वाहन खड़ा करें।
8. दो पहीया वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें।
9. वाहन के साथ रजिस्ट्रेशन बीमा प्रमाण पत्र, फिटनेस व ड्रायविंग लायसेंस हमेशा साथ रखें।
स्कुल एवं कालेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक के.एल.डागीं, थाना प्रभारी यातायात सुबेदार मोहन भर्रावत, उनि शिशुपाल सिंह गौड़, उनि वंदना शक्यवार, उनि राखी सैंगर, सउनि प्रभुदयाल डोडीयार, सउनि श्यामलाल नागलोथ, सउनि राजपाल सिंह, सउनि कैलाश शर्मा, प्रआर तेजप्रकाश धारवाल उपस्थित रहें।