मंदसौर-नीमच | उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनासा नगर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना पैदा करती हैं और उन्हें लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाती हैं। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान से निकले खिलाड़ी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं और समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं। विधायक माधव मारू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता का भाव पनपता है यही खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया की असली भावना है। इससे पूर्व सांसद और विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगर में स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई । उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थितजन ने प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र भटनागर, जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष आशीष सारडा, जिला महामंत्री अश्विन सोनी, नरेंद्र मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, विजय शर्मा, कैलाश पुरोहित, मुकेश डांगी, मदन रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे