*KHABAR : नीमच जिले में 316 मां की बगिया का कार्य प्रारंभ, स्‍वसहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपने खेतों में लगा रही है फलदार पौधो की बगियां, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 19, 2025, 6:00 pm Technology

नीमच | नीमच में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को अतिरिक्‍त आय उपलब्‍ध कराने के लिए ''एक बगिया मां के नाम'' के तहत फलदार पौधे लगाने के कार्य स्‍वीकृत किए गये है। प्रत्‍येक महिला को फलदार पौधो की ''एक बगिया मॉं के नाम'' के लिए 2.63 लाख की राशि स्‍वीकृत की गई है। इसमें हितग्राही अपनी बगिया में पौधो की सुरक्षा पोल एवं वायर फेसिंग लगाकर बगिया को सुरक्षित कर रहे है। अब तक जिले की स्‍व- सहायता समूह की 316 महिलाओं ने अपने खेतों में फलदार पौधो का रोपण कर लिया है। ग्राम रेवली देवली निवासी जय भोलेनाथ स्‍व-सहायता समूह से जुड़ी महिला मीना नागदा ने भी अपने खेत में संतरा के फलदार पौधे रोपकर, एक बगिया मां के नाम तैयार की है। इसके लिए मीना नागदा को शासन की ओर से 2.63 लाख की राशि भी मिली है। जिससे उसने अपने खेतों में वायर फेसिंग एवं पोल लगाकर पौधो की सुरक्षा बाड़ तैयार की है। एक बगियां मॉ के नाम मिली इस मदद के लिए मीना नागदा मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });