कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत 0 से 18 वर्ष के वंचित बच्चों को उपचार लाभ प्रदान करने के लिए विशेष अभियान एवं गहन सर्वे जिले में किया गया हैं। इसी क्रम में जावद तहसील के ग्राम तारापुर निवासी 04 वर्ष वर्षीय फैजान, जो कि जन्म से ही सुन एवं बोल नही सकता था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत फैजान के काक्लियर इम्पलांट के लिए राशि 6.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।इन्दौर के शासन मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सा महाविद्यालय में फैजान की सफल सर्जरी कर काक्लियर इम्पलांट करवाया गया। अब फैजान सुन और बोल सकेगा। फैजान के माता पिता ने सोचा भी नहीं था, कि फैजान का इतना महंगा उपचार करा पायेंगें, लेकिन शासन की यह योजना वरदान साबित हुई और सफल उपचार पाकर बच्चों के परिजन बहुत खुश हैं।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के सभी बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यता प्राप्त निजी एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जाती हैं। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा द्वारा स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से समय-समय पर वंचित बच्चों के परीक्षण एवं उपचार हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है।