नीमच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अपनाओ संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा का आज दिनांक 19 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे नीमच जिले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा स्थानीय व्यापार, स्वदेशी उद्योग, भारतीय उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रव्यापी अभियान को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। नीमच में इसका आगमन जनजागरण और स्वदेशी विचार के प्रसार का एक विशिष्ट अवसर है। जिसके अंतर्गत नीमच नगर में एक वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत आज सुबह 10:30 बजे नीमच के लॉयंस पार्क से वाहनो के साथ नगर के प्रमुख मार्ग विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, नया बाजार, घंटा घर, जाजु बिल्डींग, पुस्तक बाजार से होती हुई यह यात्रा भारत माता फोर जीरो चौराहा पर सभा के रूप में परिवर्तित होगी और वही यात्रा का समापन होगा। उक्त यात्रा में शहर के विभिन्न स्थानो पर यात्रा का व्यापारियो एवं गणमान्य नागरिको द्वारा स्वागत किया जाएगा। रथ यात्रा के इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रमुख जिम्मेदारी स्वदेशी जागरण मंच के सुरेश जी चौपडा, संपर्क प्रमुख मालवाप्रांत इंदौर, बाबूलाल नागदा विभाग प्रमुख एवं विभाग पालक, अजय चौधरी विभाग सहप्रमुख, दर्शन सिंह गाँधी, केट संरक्षक नीमच, ललीत अग्रवाल, केट जिला अध्यक्ष नीमच, शरद जैन, जिला सहसयोजक स्वदेशी जागरण मंच नीमच के द्वारा ली गई है।