*KHABAR : शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान-1.79 करोड़ रूपये मूल्‍य की शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्‍त, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 19, 2025, 6:20 pm Technology

नीमच | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले में प्रशासन द्वारा शासकीय भूमियों के संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार को राजस्‍व टीम द्वारा ग्राम चिकली में 3 लाख 8 हजार 880 रूपये मूल्‍य की 3.850 हेक्‍टेयर जमीन एवं कुकडेश्‍वर में एक करोड़ 74 लाख 96 हजार रूपये मूल्‍य की 0.729 हेक्‍टेयर कुल 1.79 करोड़ से अधिक के बाजार मूल्‍य की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया है। एसडीएम कार्यालय मनासा से प्राप्‍त जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा किरण आंजना के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक-20/अ-68/2025-26 में पारित आदेश दिनांक 08-10-2025 द्वारा ग्राम-चिकली स्थित भूमि सर्वे नम्बर-66/1 रकबा 2.000 हेक्टर, सर्वे नम्बर-66/2 रकबा-4.700 हेक्टर, सर्वे नम्बर 63 रकबा 3.850 हेक्टर भूमि पर अतिक्रमणकर्ता कमलीबाई पति केशुराम बंजारा, चिकली भूमि पर अतिक्रमणकर्ता ताराबाई पति कारुलाल बंजारा, चिकली, सम्पतबाई पति भीमलाल बंजारा, चिकली, शांतिबाई पति नैनालाल बंजारा, चिकली, कारूलाल, भीमलाल, केशुराम, सोजी, नैनालाल पिता तेजा बंजारा, चिकली द्वारा किये गये अतिक्रमण से बेदखल कर अर्थदण्ड आरोपित किया है। साथ ही न्यायालय के प्रकरण क्रमांक-0005/अ-68/2024-2025 में पारित आदेश 23-07-2024 द्वारा ग्राम-कुकडेश्वर स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर-2977 रकबा 0.729 हेक्टर भूमि पर अतिक्रामक कुशवाहा समाज तर्फे लक्ष्मीनारायण पिता जमनालाल कुशवाहा, कुकडेश्वर द्वारा किये गये अतिक्रमण को मुक्त कर बेदखली आदेश किया गया है। किंतु नियत समयावधि में संबंधित द्वारा अतिक्रमण स्वमेव नही हटाने पर गठित दल द्वारा को शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर, प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लिया गया हैं। यह कार्य नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे द्वारा गठित दल रामदयाल शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, वृत्त-कुकडेश्वर, पटवारी मुकेश गुर्जर, विजयप्रताप नरवारिया, प्रवीण कुमावत, दीपक बसेर, एवं कोटवारगणों के दल द्वारा किया गया हैं। यह जानकारी एसडीएम किरण आंजना ने दी हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });