नीमच। नीमच में एक दर्दनाक रेल हादसा सामने आया, हादसे में नीमच निवासी एक युवक की चलती ट्रेन से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रेलवे विभाग में पदस्थ कर्मचारी था और रतलाम से ड्यूटी कर नीमच लौट रहा था। इसी दौरान चल्दु के समीप अचानक चलती ट्रेन से गिरने की घटना हुई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और परिजन जिला अस्पताल पहुचे | जहां मृतक को 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, मृतक की पहचान गजेंद्र पिता नंदकिशोर गोयल, उम्र 35 वर्ष, निवासी मूलचंद मार्ग नीमच के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही परिजनों में शोक की लहर फेल गई और बड़ी संख्या में समाजजन जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में गमगीन माहौल बना रहा। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे विभाग के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। फिलहाल रेलवे प्रशासन द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।